श्री नारायणी धाम कात्रज और गायत्री परिवार पुणे द्वारा आयोजित कन्या किशोर कौशल शिविर में दीप प्रज्ज्वलन और गुरु पूजन करते हुए गायत्री चेतना केंद्र पुणे के व्यवस्थापक पी.डी. सारस्वत. शिविर में विषय विशेषज्ञ प्रीति लाप्सटवार, वर्षा वाघिरे, रमेश कोरडे और सारस्वत दीदी ने योग, प्राणायाम, गायत्री मंत्र साधना, जीवन शैली, सनातन धर्म आचरण तथा कौशल आधारित गतिविधियों पर विस्तृत जानकारी दी. शिविर की संपूर्ण व्यवस्था आशा अग्रवाल दीदी और महिला मंडल की टीम ने संभाली कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री नारायणी न्यास मंडल तथा गायत्री चेतना केंद्र पुणे का विशेष सहयोग रहा.