मुरलीधर मोहोल के जन्मदिन पर 10,338 लोगों ने किया रक्तदान

25 Nov 2025 14:19:10

ngfnbh
पुणे, 24 नवंबर (आ. प्र.)

शहर में बढ़ती रक्त की कमी के बीच पुणेकरों ने एक बार फिर सामाजिक उत्तरदायित्व की अपनी गौरवशाली परंपरा को निभाते हुए, सांसद और केंद्रीय सहकार व नागरी हवाई परिवहन राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल के जन्मदिन पर आयोजित रक्तदान महाअभियान में 56 रक्तदान शिविरों के माध्यम से कुल 10 हजार 338 रक्तपिेिशयों का रिकॉर्ड संग्रह किया. हर वर्ष आयोजित होने वाले इस उपक्रम को मिले अभूतपूर्व प्रतिसाद के लिए मोहोळ ने पुणेकरों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की. मोहोल ने कहा कि पुणेकरों के स्नेह ने मुझे भावुक कर दिया है. समाज के सभी वर्गों से मिला व्यापक सहभाग इस वेिशास को और मजबूत करता है. यह भरोसा मेरे लिए बड़ी प्रेरणा है. शहर ने एक बार फिर साबित किया है कि एकता, सहयोग और सामाजिक संवेदनशीलता ही उसकी पहचान है. हजारों पुणेकरों ने घर से बाहर आकर जो रक्तदान किया, वह सिर्फ जन्मदिन का अवसर नहीं था, बल्कि समाजबंध को मजबूत करने का प्रतीक था. मैं पुणेकरों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ. पुणेकरों का यह प्रेम ही मेरी वास्तविक शक्ति है. मोहोल ने आगे कहा, पूरे वर्ष आपातकालीन परिस्थितियों में तुरंत रक्त उपलब्ध हो सके, इसके लिए स्वेच्छा से रक्तदान करने को सदैव तैयार रहने वाले पुणेकरों की सूची तैयार करने का काम शुरू किया है.  
Powered By Sangraha 9.0