लोहगांव, 24 नवंबर (आ. प्र.) पुणे एयरपोर्ट पर 24 से 28 नवंबर तक एविएशन सेफ्टी वीक के अंतर्गत इंटेसिव सेफ्टी कैंपेन मनाया जा रहा है. जिसका मकसद ऑपरेशनल डिसिप्लिन को मजबूत करना, एयरसाइड सेफ्टी स्टैंडर्ड्स को मजबूत करना और सभी स्टेकहोल्डर्स के बीच कोऑर्डिनेशन बढ़ाना है. यह पहल प्रोएक्टिव इंस्पेक्शन, खतरों की पहचान और रेगुलेटरी जशरतों का पालन करने पर फोकस करती है ताकि लगातार सुरक्षित एयरोड्रोम ऑपरेशन्स सुनिश्चित हो सकें. एयरपोर्ट ऑपरेशन्स, एयरलाइन के प्रतिनिधियों और दूसरे स्टेकहोल्डर्स की एक जॉइंट टीम पूरे हरते ऑपरेशनल एरिया का डिटेल्ड इंस्पेक्शन कर रही है. आने-जाने की जगहों को साफ और बिना रुकावट के पक्का करने के लिए फॉरेन ऑब्जेक्ट डेब्रिस वॉक किए जा रहे हैं. गाड़ियों के मूवमेंट कंट्रोल, एयरसाइड ड्राइविंग परमिट जारी करने और इस्तेमाल करने, और ब्रीद एनालाइजर टेस्ट्स का मूल्यांकन किया जा रहा है ताकि तय गाइडलाइंस का पालन हो सके. एयरपोर्ट के अंदर और आसपास के सभी कचरा डिपपोजल पॉइंट्स का इंस्पेक्शन किया जा रहा है और उन्हें साफ किया जा रहा है ताकि वाइल्डलाइफ को कम से कम आकर्षित किया जा सके. एयरपोर्ट सेफ्टी और लगातार सुधार के कल्चर को इंस्टीट्यूशनल बनाने के लिए कमिटेड है, जिसमें सभी एक्टिविटीज ऑपरेशनल रिलायबिलिटी बढ़ाने और एविएशन सेफ्टी के सबसे ऊंचे स्टैंडर्ड्स को बनाए रखने के लिए अलाइन्ड हैं.