‌‘अपोलो' द्वारा 400 बेड क्षमतावाला अस्पताल शुरु

26 Nov 2025 14:03:26

bfbf


स्वारगेट, 25 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

अपोलो हॉस्पिटल्स ने सोमवार (24 नवंबर) स्वारगेट परिसर में अपने नए हॉस्पिटल का उद्घाटन किया. बताया गया कि पश्चिमी भारत में उच्च-स्तरीय, तकनीकी-सक्षम देखभाल के सोचसम झकर किए जा रहे विस्तार में पुणे का हॉस्पिटल अग्रणी है. यह परिसर उन्नत सर्जिकल रोबोटिक्स, सटीक ऑन्कोलॉजी, व्यापक क्रिटिकल केयर और कार्डियक साइंस, ट्रांसप्लांट, ऑर्थो पेडिक्स, साथ ही मां और बच्चे के स्वास्थ्य में विशेषज्ञ कार्यक्रमों को एक एकीकृत डिजिटल आधार पर एक साथ लाता है. इस अस्पताल की शुरूआत चरणबद्ध रूप से होगी, पहले 250 बेड शुरू होंगे. अपोलो हॉस्पिटल्स की कार्यकारी उपाध्यक्ष डॉ प्रीता रेड्डी ने कहा, यह नया अस्पताल स्वास्थ्य सेवा पहुंच और गुणवत्ता को आगे बढ़ाने की हमारी स्थायी प्रतिबद्धता का प्रमाण है, जो पीढ़ियों से मरीजों द्वारा हम पर रखे गए भरोसे का सम्मान करती है. अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज लिमिटेड की प्रबंध निदेशक, सुश्री सुनीता रेड्डी ने बताया कि अयादा से अयादा लोगों को उच्च-स्तरीय क्वाटर्नरी देखभाल के लाभ दिलाने के लिए अपने एकीकृत स्वास्थ्य पारिस्थितिकी तंत्र (इंटीग्रेटेड हेल्थ इकोसिस्टम) को शहर में लाते हुए बहुत खुश हैं.अपोलो हॉस्पिटल्स के ग्रुप सीईओ और प्रेसिडेंट डॉ. मधु ससिधर ने बताया, हमारा पुणे हॉस्पिटल सुरक्षा विज्ञान, सबूतों पर आधारित प्रैक्टिस और एक ऐसी संस्कृति की नींव पर बनाई गई है, जिसका हर निर्णय मरीज को मजेनजर रखते हुए लिया जाता है. अपोलो हॉस्पिटल्स पुणे की सीईओ डॉ. मनीषा कर्माकर ने कहा, हमारा नया हॉस्पिटल न केवल क्लिनिकल उत्कृष्टता, बल्कि ऐसे शहर के विकास और भलाई में सहयोग कर रहा है, जो प्रौद्योगिकी और इनोवेशन के केंद्र के रूप में भारत के भविष्य को आकार दे रहा है. अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप के चेयरमैन डॉ. प्रताप सी रेड्डी ने कहा, ‌‘हील इन इंडिया-हील बाय इंडिया विजन से प्रेरित होकर, हम एक ऐसा स्थान बना रहे हैं जहां दुनिया भर के लोगों को करुणा और सामर्थ्य के साथ क्लिनिकल उत्कृष्टता मिल रही है. हम चाहते हैं कि, पुणे और भारत के हर घर में स्वास्थ्य और खुशियां बसती रहें.  
Powered By Sangraha 9.0