सच्ची करुणा से बढ़कर कोइर् सेवा नहीं : डॉ. श्याम अग्रवाल

27 Nov 2025 14:12:17
 
vfvf
मुंबई, 26 नवंबर (वि.प्र.)

मुंबई स्थित संजीवनी आई हॉस्पिटल की टीम ने पूजनीय साध्वी ऋतंभरा जी के वात्सल्यग्राम, वृंदावन में इस साल का तीसरा विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं मोतियाबिंद सर्जरी शिविर सफलतापूर्वक आयोजित किया. डॉ. श्याम अग्रवाल और डॉ. आरती बहुआ- अग्रवाल की अगुवाई में मुंबई के संजीवनी आई हॉस्पिटल की टीम ने पूजनीय साध्वी ऋतंभरा जी के वृंदावन स्थित वात्सल्यग्राम में इस साल का तीसरा विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं मोतियाबिंद सर्जरी शिविर सफलतापूर्वक आयोजित किया. डॉ. अग्रवाल द्वारा पिछले डेढ़ दशक से जारी इस समर्पित सेवा का लाभ लेने के लिए यूपी, एमपी, राजस्थान समेत पूरे उत्तर भारत से लोग पहुँचे. शिविर में 600 से अधिक मरीजों की आँखों की विस्तृत जाँच की गई, जिसमें से 308 निः शुल्क मोतियाबिंद सर्जरी पूरी सटीकता और करुणा के साथ संपन्न हुईं. यह सारी सेवा जाँच, मोतियाबिंद ऑपरेशन, चश्मे और दवाइयाँ पूरी तरह निःशुल्क प्रदान की जाती है. वेिश हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष की भूमिका को भी न्याय देनेवाले डॉ. श्याम अग्रवाल ने इस निरंतरता पर बात करते हुए कहा, जिंदगी में कुछ पल हमें याद दिलाते हैं कि हमने यह रास्ता क्यों चुना उन लोगों तक पहुँचने के लिए जो अक्सर नजरअंदाज रह जाते हैं. ये शिविर हम सभी डॉक्टरों को एहसास करवाते हैं कि इस दुनिया में सार्थक कार्य और सच्ची करुणा से बढ़कर और कोई सेवा नहीं है.  
 
वंचितों की सेवा करने से मिलनेवाले आनंद और शांति के उद्देश्य को ध्यान में रखकर शिविर : डॉ. आरती अग्रवाल
यह करुणामयी प्रयास कमलाबेन बाबूलाल पारेख चैरिटेबल ट्रस्ट, रमेशभाई पारेख परिवार के उदार सहयोग और साध्वी ऋतंभरा दीदी के हार्दिक मार्गदर्शन से संभव हुआ. डॉ. अग्रवाल हर बार अपने निजी खर्च पर 15 डॉक्टरों, नर्सेस, स्वयंसेवकों और साजो-सामान सहित पूरी टीम को मुंबई से वृंदावन ले जाते हैं. संजीवनी लेसिक सेंटर की सीईओ डॉ. आरती बहुआ-अग्रवाल ने कहा कि ये आयोजन कभी भी संख्या को लेकर नहीं, बल्कि उन वंचितों की सेवा करने से मिलने वाले आनंद और शांति के उद्देश्य को ध्यान में रखकर होते हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें एक ही बार में 52 मोतियाबिंद सर्जरी करने का सौभाग्य मिला, और प्रत्येक सर्जरी दृष्टि, स्वतंत्रता और आशा को पुनः प्राप्त करने की दिशा में एक अहम कदम थी. डॉ. श्याम अग्रवाल प्रतिवर्ष वृंदावन में ऐसे कम से कम 3-4 शिविरों का आयोजन करते हैं, जिनमें प्रति कैंप लगभग 300 मरीजों का इलाज किया जाता है.  
Powered By Sangraha 9.0