महाराष्ट्र सहित 10 राज्याें के 15 स्थानाें पर कारवाई

27 Nov 2025 22:11:12
 

ss 
 
ईडी द्वारा महाराष्ट्र सहित 10 राज्याें में छापेमारी की गई. लाखाें रुपए लेकर मेडिकल काॅलेजाें की इंस्पे्नशन रिपाेर्ट लीक करने काे लेकर कार्रवाई की गयी. अधिकारियाें की टीम ने आंध्र,तेलंगना, दिल्ली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, राजस्थान,बिहार तथा यूपी के 15 ठिकानाें पर छापेमारी की. कई शिक्षा सम्राट, बड़े सरकारी अधिकारी संदेह के घेरे में आ गए हैं, कराेड़ाें रुपए लेकर मेडिकल काॅलेज की मान्यता तथा नए काेर्स काे परमिशन देने की आशंका व्यक्ती की जा रही है. इंस्पे्नशन के दाैरान मेडिकल काॅलेज की गाेपनीय रिपाेर्ट लीक कर नियमाें का उल्लंघन किया, कई बड़ी हस्तियां चपेट में आ सकती हैं.प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मेडिकल काॅलेजाें की इंस्पेक्शन रिपाेर्ट मामले काे लेकर बड़ी कार्रवाई की है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने गुरुवार (27 नवंबर) काे बड़ा एक्शन लेते हुए देश के 10 राज्याें में एक साथ अलग-अलग 15 जगहाें पर छापेमारी की है. यह छापेमारी एक ऐसे केस से जुड़ी हुई है, जिसमें सरकारी अफसराें काे मेडिकल काॅलेजाें की इंस्पेक्शन रिपाेर्ट लीक करने के बदले रिश्वत देने का आराेप है.
 
दरअसल केंद्रीय अन्वेषण ब्यूराे ने 30 जून 2025 काे एक एफआईआर दर्ज की थी, जिसमें बताया गया था कि कुछ सरकारी अफसराें, खासकर नेशनल मेडिकल कमीशन के अफसराें काे पैसे दिए गए हैं और बदले में यअफसर मेडिकल काॅलेजाें की गाेपनीय रिपाेर्ट्स बाहर वालाें काे देते थे. इन रिपाेर्ट्स की मदद से मेडिकल काॅलेजाें के मैनेजमेंट और बिचाैलियाें काे यह माैका मिल जाता था कि वे कागज़ाें में बदलाव करके काेर्स शुरू करने की मंजूरी ले सकें.ईडी की टीम ने आज आन्ध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में एक साथ कई ठिकानाें पर छापेमारी की.बताया जा रहा है कि कुल 15 लाेकेशन कवर की गई हैं. यह छापेमारी देश के अलग-अलग राज्याें में माैजूद 7 मेडिकल काॅलेजाें काे लेकर की गयी. विद्यार्थियाें के भविष्य काे देखते हुए ईडी कारगर कदम उठा रही है.
Powered By Sangraha 9.0