सिद्धि साधना' महाआशीर्वाद कार्यक्रम कल

28 Nov 2025 14:48:11
 
vdsvf
बिबवेवाड़ी, 27 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

श्री सिद्धेेशर ब्रह्मर्षि गुरुदेव 68 दिनों की महासाधना के बाद पहली बार पुणे आ रहे हैं. इस मौके पर सिद्धि साधना महाआशीर्वाद कार्यक्रम होगा. संयोजकों की ओर से उत्तम बठिया और सुमित चंगेडिया ने बताया कि शनिवार (29 नवंबर) को शाम 5 बजे वर्धमान सांस्कृतिक भवन (गंगाधाम, कोंढवा रोड, बिबवेवाड़ी) में यह कार्यक्रम होगा. वेिश धर्म चेतना मंच (पुणेपीसीएम सी परिवार) ने कार्यक्रम का आयोजन किया है ताकि पुणेकर गुरुदेव की सिद्धि साधना के महाआशीर्वाद का फायदा उठा सकें. इस मौके पर सिद्ध गुरुवर श्री सिद्धेेशर ब्रह्मर्षि गुरुदेव का व्याख्यान भी होगा. जिसमें सिद्धि साधना के बारे में मार्गदर्शन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए फ्री पास का इंतजाम किया गया है और ये पास इवेंट की जगह (रिसेप्शन हॉल में) पर दिए जाएंगे. इवेंट पास के लिए, सुमित चंगेडिया 9067757575 और प्रीतेश सुराणा 8669969796 से संपर्क किया जा सकता है. आयोजकों ने अयादा से अयादा पुणेकरों से इस शानदार कार्यक्रम का लाभ लेने की अपील की है.  
Powered By Sangraha 9.0