श्रीलंका में चक्रवाती तूफान दितवाह के चलते लगातार हाे रही भारी बारिश और इसके प्रभाव से पैदा हाे रहे भूस्खलन की वजह से हालात काफी बिगड़ चुके हैं.देशभर में अब तक 58 लाेगाें की माैत हाे चुकी है. इसका असर दक्षिण भारत में भी देखने काे मिल रहा है.कई स्थानाें पर भारी बारिश हाे रही है. माैसम के करवट लेने से लाेगाें की परेशानी बढ़ी है.वहीं, 600 से ज्यादा घराें काे भारी नुकसान पहुंचा है. बिगड़ते हालात काे देखते हुए सरकार ने शुक्रवार काे सभी सरकारी दफ्तराें और स्कूलाें काे बंद रखने का निर्णय लियादेश के अन्य हिस्साें में भी भूस्खलनाें से कई लाेगाें की जान गई है. लगातार तेज बारिश से अधिकतर नदियां और जलाशय उफान पर हैं.
इसके चलते कई सड़कें बंद हैं.चट्टानें, पेड़ और मिट्टी गिरने से कई रास्ते और रेलवे ट्रैक बंद हाे गए.इसी वजह से यात्री ट्रेनाें की सेवाएं भी राेक दी गईं.स्थानीय टीवी चैनलाें पर गुरुवार काे एक वीडियाे सामने आया, जिसमें वायुसेना का एक हेलिकाॅप्टर बाढ़ में फंसे घर की छत पर खड़े 3 लाेगाें काे बचाता दिखा.वहीं नाैसेना और पुलिस नावाें की मदद से लाेगाें काे सुरक्षित स्थानाें पर पहुंचा रही है.एक और दिल दहला देने वाली घटना में, अम्पारा के पास बाढ़ में एक कार बह गई, जिसमें सवार 3 लाेगाें की माैत हाे गई. श्रीलंका में माैसम विभाग ने अगले 48 घंटे और चुनाैतीपूर्ण रहने की चेतावनी दी है, जिससे राहत-बचाव टीमाें पर दबाव और बढ़ गया है.