एनडीए द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन

28 Nov 2025 14:38:55
 
bdbg
एनडीए-एक्सपो ऑटम टर्म का उद्घाटन गुरूवार 27 नवंबर को फैमिली वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन की प्रेसिडेंट शालिनी जग्गी ने किया. एनडीए एक्सपो एक दो साल में होने वाला इवेंट है जो एनडीए पासिंग आउट परेड से पहले वाले हफ्ते में होता है, जो एनडीए में होने वाली एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज को दर्शाता है. एक्सपो में 11 इनडोर और 14 आउटडोर हॉबी क्लब दिखाए गए, जिनमें एनडीए कैडेट्स टर्म के दौरान हिस्सा लेते हैं. क्लब एक्टिविटीज के दौरान बहुत अच्छा परफॉर्म करने वाले काबिल कैडेट्स को फैमिली वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन की प्रेसीडेंट शालिनी जग्गी ने बुक राइज और प्रोफिशिएंसी सर्टिफिकेट दिए.  
Powered By Sangraha 9.0