भारत की सबसे महंगी नंबर प्लेट 1.17 कराेड़ रुपये में बिकी है. हरियाणा में नया रिकाॅर्ड बना. 30 साल के युवा व्यापारी ने खरीदा यह नंबर प्लेट. बुधवार की दाेपहर देश के तमाम लाेगाें के लिए राेज की तरह ही सामान्य थी.लेकिन 45 लाेगाें के लिए यह दिन सामान्य नहीं था. शाम हाेते-हाेते इन 45 लाेगाें के सामने कुछ ऐसा हुआ कि यह अनुभव उनकी पूरी जिंदगी के साथ नत्थी हाे गया.ये वही दिन है, जब हरियाणा में बिकी एक फैंसी नंबर प्लेट ने पूरे देश का रिकाॅर्ड ताेड़ दिया.सारे रिकाॅर्ड ताेड़ते हुए कठ 88 B 8888 की नीलामी 1.17 कराेड़ रुपये में हुई. वैसे ताे अधिकारियाेंने अभी तक बाेली लगाने वाले की पहचान उजागर नहीं की है और न ही ये बताया है कि यह नंबर प्लेट किस गाड़ी के लिए लिया गया है. लेकिन बताया जा रहा है कि इसे हिसार के 30 साल के बिजनेसमैन सुधीर कुमार ने खरीदा है.कठ 88 B 8888 में अपरकेस में लिखा गया इ काफी हद तक 8 की तरह दिखता है और इस कारण नंबर प्लेट 8 की सीक्वेंस बनाता दिखता है. देखने में यह ऐसा लगता है कि कठ के बाद 7 बार 8 लिखा हाेगा.
इस कारण यह नंबर अपने आप में बेहद खास बन जाता है. न्यूमराेलाॅजी में भी 8 नंबर का काफी महत्व है. यह पावर, एम्बिशन, मटेरियल सक्सेस, अथाॅरिटी से जुड़ा है. 8 नंबर काे लाेग शनि ग्रह की मजबूती से जाेड़कर भी देखते हैं. कठ 88 B 8888 के लिए सबसे ऊंची बाेली लगाने वाले सुधीर कुमार ने कहा कि उन्हाेंने काेई खास रकम ध्यान में नहीं रखी, बस नंबर पसंद आ गया और फिर वह आगे बढ़ते गएैंसी नंबर प्लेट के लिए पहले परिवहन मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्टर करना हाेता है. इसके बाद जरूरी डिटेल भरने हाेते हैं. आम ताैर पर नीलामी कम रकम से भी शुरू हाे जाती है, लेकिन क्याेंकि अधिकारियाें काे भी पता है कि कठ 88 B 8888 एक खास नंबर है, इसलिए इसकी नीलामी का बेस प्राइज 50 हजार रुपये रखा गया. बाेली लगाने के लिए 1000 रुपये का रजिस्ट्रेशन फीस जमा करना था, जाे नाॅन रिफंडेबल हाेता है. इसके अलावा 10 हजार रुपये सिक्याेरिटी डिपाॅजिट के ताैर पर जमा करने थे. बाेलियां सिर्फ 1000 रुपये के मल्टीपल में लगाई जा सकती हैं. नीलामी पूरी हाेने के बाद सबसे ज्यादा बाेली लगाने वाले काे पूरी पेमेंट करने के लिए 5 दिन दिए जाते हैं.