साधु वासवानी की 146वीं जयंती पर आदरांजलि अर्पित

28 Nov 2025 14:36:52

vdvd 

पिंपरी, 27 नवंबर (आ.प्र.)


अशोक सिनेमा के परिसर में मंगलवार (25 नवंबर) को शाम 6 बजे साधु टी.एल. वासवानी की 146वीं जयंती के मौके पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी गई. इस समय सामाजिक कार्यकर्ता मनोहर जेठवानी ने कहा कि साधु टी.एल. वासवानी ने समाज को सामाजिक सद्भाव, भाईचारा और अन्य सामाजिक भाइयों के साथ सामाजिक मेल-जोल बनाए रखने का मंत्र दिया है और समाज की अगली पीढ़ी को इसी मंत्र के रास्ते पर चलना चाहिए. इस मौके पर पुष्पा पमनानी ने कहा कि सिंधी समाज 25 नवंबर को ‌‘शाकाहारी दिवस' के रूप में मनाता है. इस मौके पर समाजसेवी मनोहर जेठवानी, श्रीचंद नागरानी, पुणे के कंस्ट्रक्शन बिजनेसमैन और समाजसेवी सुरेश हेमनानी, पिंपरी के कंस्ट्रक्शन बिजनेसमैन परमानंद जमतानी, हंशीनराम हरजानी, सुशील बजाज, नारायण भागचंदानी, सुशील पारवानी, अजित कंजवानी, तुलसीदास तलरेजा, प्रदीप नचनानी, हीरालाल रिजवानी, रेशमा खयानी, रवीना कृपलानी, किरण रामनानी, पुष्पा पमनानी, दिव्या भगत, अवध दादा जेठवानी, अशोक खेमचंदानी, महेश खेमचंदानी, रानी दासवानी, हेमंत राजेश, जॉनी थड़ानी, सुरिंदर मंघनानी, मनोज पंजाबी और अन्य लोग मौजूद थे. इस मौके पर समाजसेवी लोगों के संगठन के पदाधिकारियों ने विशेष स्वागत किया. यह कार्यक्रम भारतीय सिंधु सभा की पिंपरी ब्रांच द्वारा आयोजित किया गया.  
Powered By Sangraha 9.0