मध्य रेल ने स्क्रैप बेचकर 243 करोड़ कमाए

29 Nov 2025 14:42:04

bsfdbf 
मुंबई, 28 नवंबर (वि.प्र.)

 मध्य रेल ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए स्क्रैप की बिक्री से 243.06 करोड़ रुपये का उल्लेखनीय राजस्व प्राप्त किया है. यह आँकड़ा अक्टूबर-2025 तक का है और रेलवे के प्रभावी शून्य स्क्रैप मिशन के प्रति उसकी निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है. अक्टूबर 2025 के दौरान स्क्रैप की बिक्री से 51.86 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ, जो पिछले वर्ष अक्टूबर-2024 में प्राप्त 28.93 करोड़ रुपये के राजस्व की तुलना में 79% की भारी वृद्धि दर्शाता है. यह प्रदर्शन पिछले तीन वर्षों में अक्टूबर माह का सर्वोच्च राजस्व प्रदर्शन भी है. मध्य रेल के सभी पाँच मंडलों, कारखानों और क्षेत्रीय इकाइयों के विभिन्न स्थानों पर यह बिक्री की गई है. बेचे गए स्क्रैप की प्रमुख वस्तुओं में रेल, लौह स्क्रैप, अलौह स्क्रैप, रोलिंग स्टॉक, कोच और वैगन शामिल हैं. उल्लेखनीय है कि मध्य रेल कुल 22 में से 10 प्रदर्शन मापदंडों में जोनों में प्रथम स्थान के साथ शील्ड के लिए भी अग्रणी है,  
Powered By Sangraha 9.0