साधु वासवानी की जयंती पर मनाया गया ‌‘इंटरनेशनल मीटलेस डे'

29 Nov 2025 14:21:40

bfd 
 
पुणे, 28 नवंबर (आ.प्र.)

 गुरुदेव साधु टी. एल. वासवानी की 146वीं जयंती पर इस वर्ष भी इंटरनेशनल मीटलेस डे वेिशभर में उत्साह और भक्ति के साथ मनाया गया. करुणा, अहिंसा और शाकाहारी जीवनशैली को समर्पित इस दिवस पर विभिन्न देशों में आध्यात्मिक कार्यक्रम, शांति-रैलियां, रचनात्मक गतिविधियाँ और सेवा-कार्य आयोजित किए गए. इस वर्ष 32,99,413 लोगों ने मीटलेस डे मनाने का संकल्प लिया, जबकि 8.91 करोड़ से अधिक समर्थकों ने इस मुहिम को समर्थन दिया. 2,647 व्यक्तियों ने जीवनभर शाकाहारी रहने का निर्णय लेकर इस आंदोलन को और मजबूती दी. स्लॉटरहाउस एक दिन के लिए बंद रहे.
Powered By Sangraha 9.0