पीएम माेदी का कर्नाटक में 1 लाख लाेगाें के साथ गीता पठन

29 Nov 2025 21:15:20
 
 

PM 
प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने कर्नाटक में 1 लाख लाेगाें के साथ गीता पठन किया. इस वक्त आयाेजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री माेदी बाेले - गीता ने सिखाया अत्याचारियाें का अंत जरुरी है. यह नया भारत है और वाे किसी के आगे नहीं झुकता.प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी अपने एकदिवसीय कर्नाटक दाैरे पर पहुंचे थे.जहां उडुपी में जगद्गुरु श्री श्री सुगुनेंद्र तीर्थ स्वामीजी ने विश्व गीता पर्याय- लक्ष्य कंठ गीता परायण में प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी का अभिनंदन किया.इस दाैरान एक जनसभा काे संबाेधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने कहा, उडुपी आना मेरे लिए खास इसलिए भी है क्याेंकि उडुपी जनसंघ और भाजपा के सुशासन माॅडल की कर्मभूमि रही है.
 
1968 में, उडुपी के लाेगाें ने हमारे जनसंघ के वी.एस.आचार्य काे यहां के नगरपालिका परिषद में जिताया था... आज हम देश भर में जाे स्वच्छता अभियान देख रहे हैं, उसे उडुपी ने पांच दशक पहले अपनाया था.बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने दक्षिण गाेवा जिले के श्री संस्थान गाेकर्ण जीवाेत्तम मठ में भगवान राम की 77 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया.इसके बाद पीएम माेदी ने श्री संस्थान गाेकर्ण परतगली जीवाेत्तम मठ में पूजा-अर्चना की. प्रधानमंत्री मठ के 550वें साल के जश्न ‘सार्ध पंचशतामनाेत्सव’ के माैके पर मठ आए हैं. इस कार्यक्रम के बाद पीएम माेदी ने कहा, यहां भगवान राम की 77 फुट ऊंची कांस्य की मूर्ति स्थापित की गई. तीन दिन पहले मुझे अयाेध्या में राम मंदिर के ऊपर धर्म ध्वज फहराने का साैभाग्य मिला.
Powered By Sangraha 9.0