राजेश अग्रवाल राज्य के नए मुख्य सचिव हाेंगे

30 Nov 2025 21:05:13
 
 

agr 
राज्य के चीफ सेक्रेटरी पद की जिम्मेदारी आईएएस राजेश अग्रवाल के कंधाें पर हाेगी. माैजूदा चीफ सेक्रेटरी राजेश कुमार मीणा 30 नवंबर काे रिटायर हाेंगे. उनकी जगह 1 दिसंबर से राजेश अग्रवाल महाराष्ट्र के चीफ सेक्रेटरी बनेंगे.राजेश अग्रवाल 1989 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं. इससे पहले वे केंद्र सरकार के दिव्यांगजन विभाग के सेक्रेटरी के पद पर थे.इससे पहले, राजेश कुमार मीणा काे 30 जून काे महाराष्ट्र का चीफ सेक्रेटरी नियुक्त किया गया था.उनका कार्यकाल अब 30 नवंबर काे खत्म हाेगा.उसके बाद, चीफ सेक्रेटरी पद का चार्ज राजेश अग्रवाल काे ट्रांसफर कर दिया जाएगा. राजेश अग्रवाल काे एडमिनिस्ट्रेशन में लंबा अनुभव है और उनका काम भी उतना ही असरदार रहा ै.
 
कटिंग-एज टेक्नाेलाॅजी, फाइनेंशियल रिफाॅर्म और साेशल वेलफेयर स्कीम में अग्रवाल की उपलब्धियां उन्हें देश के प्राेग्रेसिव एडमिनिस्ट्रेटर में से एक बनाती हैं. राजेश अग्रवाल ने IITदिल्ली से B.Tech (कंप्यूटर साइंस) की डिग्री ली. एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस में आने के बाद भी, उन्हाेंने लगातार इस बात पर काम किया कि गवर्नेंस सिस्टम में टेक्नाेलाॅजी का इस्तेमाल कैसे असरदार हाे सकता है.महाराष्ट्र कैडर में अपाॅइंटमेंट के बाद अग्रवाल ने कई ज़रूरी ज़िम्मेदारियां संभालीं. अकाेला और जलगांव के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर के ताैर पर उन्हाेंने कई डेवलपमेंट के कामाें काे तेज़ किया.बीएमसी में डिप्टी कमिश्नर के ताैर पर काम करते हुए उन्हाेंने अर्बन मैनेजमेंट से जुड़े कई प्राेजेक्ट्स काे लागू किया.
Powered By Sangraha 9.0