पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सेहत काे लेकर अदियाला जेल प्रशासन ने बड़ा अपडेट दिया है.पाकिस्तानी न्यूज पाेर्टल जियाे ने रावलपिंडी जेल के अधिकारियाें के हवाले से एक बयान में कहा कि अदियाला जेल से उनके ट्रांसफर की खबराें में काेई सच्चाई नहीं है. जेल प्रशासन के अधिकारियाें ने कहा था कि वह पूरी तरह से ठीक हैं और उन्हें पूरा मेडिकल इलाज मिल रहा है.गुरुवार सुबह ए्नस पर जारी एक बयान में पार्टी ने कहा कि इमरान की सेहत के बारे में अफगान, भारतीय मीडिया और विदेशी साेशल मीडिया अकाउंट्स से अफवाहें फैलाई जा रही हैं.पार्टी ने मांग की कि माैजूदा सरकार और गृह मंत्रालय तुरंत और साफ ताैर पर अफवाह काे खारिज करें और साफ करें और इमरान और उनके परिवार के बीच तुरंत एक मीटिंग अरेंज करें. पार्टी ने मांग की, इमरान की सेहत, सुरक्षा और माैजूदा स्थिति के बारे में राज्य की ओर से एक फाॅर्मल और ट्रांसपेरेंट बयान जारी किया जाना चाहिए.