रिटायरमेंट के बाद पद लेना गलत नहीं : गवई

30 Nov 2025 21:42:52
 

gavai 
 
देश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई ने गुरुवार (27 नवंबर) काे कई मुद्दाें पर एक न्यूज एजेंसी से बात की. उन्हाेंने कहा कि मैं साेशल मीडिया पर गाैर नहीं करता. मेरा दृढ़ विश्वास है कि किसी न्यायाधीश काे यह साेचकर फैसला नहीं सुनाना चाहिए कि लाेग उसे पसंद करेंगे या नहीं. जब तथ्य, दस्तावेज़ और सबूत उनके सामने हाें ताे उन्हें कानून के अनुसार फैसला करना चाहिए, न कि इस आधार पर कि साेशल मीडिया या जनता क्या साेचेगी. पूर्व सीजेआई ने कहा कि साेशल मीडिया का मिसयूज़ हाे रहा है सभी काे मिलकर इसके लिए काम करना पड़ेगा और संसद काे क़ानून बनाना चाहिए, जाे इस ख़तरे काे कंट्राेल कर सके. विपक्षी दलाें के संविधान खतरे वाले बयान काे लेकर उन्हाेंने कहा कि मैं नहीं मानता कि संविधान ख़तरे में है. उन्हाेंने आगे कहा कि संविधान बदला ही नहीं जा सकता 1973 का जजमेंट एकदम क्लियर है. जस्टिस गवई ने कहा कि सरकार का ज्यूडिशरी में काेई हस्तक्षेप नहीं है. यह बात ग़लत है कि सरकार का ज्यूडिशरी में काेई हस्तक्षेप हाेता है.
 
 
Powered By Sangraha 9.0