हज यात्रा काे लेकर भारत सरकार बड़ा कदम उठाने की तैयारी में है. सूत्राें के अनुसार, केंद्र सरकार ऐसी नई याेजना पर विचार कर रही है, जिससे निम्न आय वर्ग के मुसाफिराें के लिए हज यात्रा करना आसान हाे जाएगा.नई याेजना के तहत, जिन यात्रियाें के पास एकबारगी पूरी रकम जमा करने की क्षमता नहीं है, वे अब किस्ताें में राशि इकट्ठा कर सकेंगे. प्रस्तावित व्यवस्था के मुताबिक, काेई भी हज यात्री 5 साल तक किस्ताें में पैसा जमा करके हज यात्रा के लिए पात्र हाे सकेगा.हज यात्रा पर जाने का सपना हाेगा पूरा यह प्रयास खास ताैर पर उन परिवाराें के लिए फायदेमंद माना जा रहा है, जिनकी आर्थिक स्थिति सीमित है और जाे कई वर्षाें से हज पर जाने का सपना देखते हैं लेकिन पूरी रकम एक साथ जमा कर पाना मुश्किल हाेता है.सरकार जल्द ही इस याेजना के नियम और शर्तें जारी करेगी. अधिकारियाें का कहना है कि इसे लागू करने के बाद हज यात्रा अधिक सुलभ और सुविधाजनक बन जाएगी, साथ ही बड़ी संख्या में इच्छुक लाेग निर्धारित समय में अपनी बचत पूरी कर पाएंगे.नई याेजना लागू हाेने पर हज यात्रा के लिए वित्तीय बाेझ कम हाेगा और आम लाेगाें का सफर आसान हाेने की उम्मीद है.