चि. आशुताेष - चि. साै.कां.रिया
मुंढवा, 27 नवंबर, (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) यहां लुल्लानगर निवासी प्रतिष्ठित श्री सुनिल भागचंद मित्तल व श्रीमती सुनिता की सुपुत्री चि. साै. कां. रिया का शुभविवाह सूरत (गुजरात) निवासी प्रतिष्ठित श्री शैलेश दवे व श्रीमती शारदाबेन के सुपुत्र चि. आशुताेष के साथ 26 नवंबर बुधवार की शाम काे मुंढवा स्थित बालकृष्ण लाॅन्स में आयाेजित शानदार समाराेह में धूमधाम से संपन्न हुआ.नवदंपत्ति काे शुभाशीर्वाद देने पुणे, पिंपरी-चिंचवड़ तथा सूरत शहराें के उद्याेग, व्यापार तथा सामाजिक क्षेत्र के सैकड़ाें गणमान्य व्य्नित उपस्थित थे.