सीएसआईआर-एनसीएल में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक संपन्न

30 Nov 2025 15:01:22
 
bfdbd
 
पाषाण, 29 नवंबर (आ.प्र.)

सीएसआईआर-एनसीएल में गुरूवार 27 नवंबर को नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की सातवीं छ:माही बैठक का आयोजन सीएसआईआर-एनसीएल के निदेशक डॉ.आशीष लेले की अध्यक्षता में किया गया. इस बैठक में खडकी स्थित बोला बारुद निर्माणी के महप्रबंधक अरूण रा. ठाकुर, विज्ञान अनुसंधान निदेशालय के निदेशक डॉ. के.वी.प्रसाद विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे. इस बैठक में 22 केंद्रीय संस्थानों के संस्थान प्रमुख तथा 50 केंद्रीय कार्यालयों के 94 प्रतिनिधियों ने अपनी सहभागिता की. वरिष्ठ हिन्दी अधिकारी डॉ. स्वाति चढ्ढा ने सभा में उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत किया तथा नराकास समिति के उद्देश्य के बारे में जानकारी प्रदान की. इस अवसर पर छ:माही रिपोर्ट की समीक्षा प्रस्तुत की गई तथा राजभाषा प्रयोग के संबंध में विभिन्न बिंदुओं पर मार्गदर्शन प्रदान किया गया एवं समिति से संबंधित विभिन्न प्रस्ताव रखे गए तथा विभिन्न गतिविधियों की जानकारी प्रदान की गई. डॉ. आशीष लेले ने कहा कि इस समिति के माध्यम से हम सभी आपस में मिल कर राजभाषा का विकास करें, साथ ही अपने राष्ट्र के विकास और प्रगति में भी अपना योगदान दें. अरूण रा. ठाकुर एवं डॉ.के.वी.प्रसाद ने किए जा रहे राजभाषा संबंधी कार्यों की जानकारी प्रदान की.
 
Powered By Sangraha 9.0