बांगला देश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना काे 21 साल की सजा

30 Nov 2025 22:07:41
 

PM 
 
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना काे एक और मामले में दाेषी करार दिया गया है. उन्हें 21 साल कैद की सजा सुनाई गई है. ढ़ाका के काेर्ट ने पुर्बाचल प्लाॅट घाेटाले से जुड़े तीन मामलाें में शेख हसीना के खिलाफ फैसला सुनाया है.अदालत ने तीन में से एक मामले में शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद और बेटी साइमा वाजेद काे पांच-पांच साल जेल की सजा सुनाई है. इस मामले में 20 अन्य लाेगाें काे भी आराेपी बनाया गया था.जिनमें से 19 काे अलग-अलग सजा सुनाई गई.इसके अलावा, एक शख्स काे तीनाें मामलाें में बरी कर दिया गया. ढाका काेर्ट में शेख हसीना की गैरमाैजूदगी में यह फैसला सुनाया गया है. इससे पहले बांग्लादेश क्राइम ट्रिब्यूनल ने उन्हें पांच में से तीन मामलाें में दाेषी करार दिया था.एक मामले में हसीना काे माैत की सजा सुनाई गई थी. इसके अलावा, दूसरे मामले में उम्रकैद की सजा हुई. आईसीटी ने पिछले साल जुलाई में हुए विद्राेह के दाैरान मानवता के खिलाफ अपराधाें के लिए 17 नवंबर काे यह निर्णय दिया था.बांग्लादेश की एंटी-करप्शन बाॅडी ने 12 से 14 जनवरी के बीच जमीन घाेटाले का मामला दर्ज किया था. तब पुर्बाचल न्यू टाउन प्राेजेक्ट के तहत प्लाॅट के बंटवारे में कथित भ्रष्टाचार काे लेकर 6 अलग-अलग मामले दर्ज किए गए थे.
Powered By Sangraha 9.0