11 नक्सलियाें ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया

30 Nov 2025 22:20:13
 

pp 
 
नक्सल आंदाेलन काे पिछले कुछ महीनाें में मिले सबसे बड़े झटकाें में से एक और झटका लगा है. सीपीआई (माओवादी) के स्पेशल जाेनल कमेटी सदस्य अनंत उर्फ विकास नागपुरे ने अपने 11 साथियाें के साथ गाेंदिया पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. यह सरेंडर महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ बाॅर्डर इलाके में चल रहे सुरक्षा अभियानाें के लिए बड़ी कामयाबी माना जा रहा है. सरेंडर करने वाले नक्सलियाें पर कुल 89 लाख रुपये का इनाम घाेषित था.पुलिस के मुताबिक यह ग्रुप कई जिलाें में सक्रिय था और बड़े-बड़े हिंसक वारदाताें, भर्ती अभियान और उगाही के नेटवर्क में शामिल रहा था. आत्मसमर्पण के दाैरान नक्सलियाें के पास से भारी मात्रा में हथियार और नक्सली सामग्री भी बरामद हुई है.
Powered By Sangraha 9.0