रेलवे स्टेशन आप कभी न कभी जरूर गए हाेंगे. देश के अधिकांश रेलवे स्टेशन 1 या दाे मंजिल के हैं, लेकिन भारत में एक ऐसा रेलवे स्टेशन भी बनकर तैयार हाेने वाला है, जाे एक या दाे नहीं बल्कि 16 मंजिलाें का है. भारत के इस रेलवे स्टेशन पर 16 मंजिलाें में प्लेटफाॅर्म बने हैं. साल 2027 तक यह 16 मंजिला रेलवे स्टेशन बनकर तैयार हाे जाएगा.गुजरात के अहमदाबाद में भारत का सबसे ऊंचा 16 मंजिला रेलवे स्टेशन बनने जा रहा है. देश के सबसे ऊंचे और आधुनिक 16 मंजिला मल्टी- माेडल ट्रांसपाेर्ट हब के ताैर पर यह रेलवे स्टेशन जुलाई 2027 तक बनकर तैयार हाे जाएगा. अपनी ऊंचाई, डिजाइन और सुविधाओं की वजह से यह रेलवे स्टेशन चर्चा का विषय बन गया है.इस16-फ्लाेर हब में विशाल पार्किंग स्पेस, ऑफिस परिसर, वाणिज्यिक क्षेत्र और यात्रियाें के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं शामिल हाेंगी.नया स्टेशन अपनी ऊंचाई, डिजाइन और सुविधाओं के कारण पूरी तरह अलग और आधुनिक स्वरूप में दिखाई देगा. यह केवल एक रेलवे स्टेशन नहीं हाेगा, बल्कि यात्रियाें, पर्यटकाें और शहरवासियाें के लिए एक बहुउद्देश्यीय संरचना हाेगी.
स्टेशन काे इस तरह डिजाइन किया जा रहा है कि रेलवे, मेट्राे, बस सेवा और बुलेट ट्रेन काे एक ही स्थान पर जाेड़ दिया जाए. यात्रियाें काे एक मंच पर सभी कनेक्टिविटी मिल जाएगी, जिससे यात्रा बेहद सुविधाजनक बन जाएगी.माॅर्डन डिजाइन स्टेशन के डिजाइन में शहर की पुरातनविरासत का स्पर्श भी जाेड़ा गया है.बाहरी संरचना और आंतरिक वास्तुकला में हेरिटेज का खूबसूरत मेल हाेगा ताकि आधुनिकता के साथ अहमदाबाद की ऐतिहासिक पहचान भी बनी रहे.स्टेशन काे इस तरह से तैयार किया जा रहा है कि आने वाले वर्षाें में बढ़ते हुए यात्री दबाव काे आसानी से संभाला जा सके. शहर के विभिन्न परिवहन नेटवर्क के साथ सीधी और सुगम कनेक्टिविटीइस परियाेजना का सबसे बड़ा आकर्षण है.रेलवे अधिकारियाें का कहना है कि स्टेशन के आसपास का क्षेत्र भी विकसित किया जाएगा. बेहतर सड़कें बस कनेक्शन, मेट्राे लिंक और भविष्य की बुलेट ट्रेन काॅरिडाेर के साथ यह पूरा क्षेत्र अहमदाबाद का नया ट्रांसपाेर्ट हब बनकर उभरेगा. यह परियाेजना शहर के आर्थिक विकास व्यापार औ