श्री श्याम बाबा का जन्मोत्सव आज

05 Nov 2025 14:39:00
 
bfbfd 
पुणे, 4 नवंबर (आ.प्र.)

भक्तिभाव, उल्लास और कीर्तन की मधुर धारा के साथ श्री श्याम बाबा जन्मोत्सव का भव्य आयोजन आज 5 नवंबर को वर्धमान लॉन्स, गंगाधाम, पुणे में किया जाएगा. इस अवसर पर पूरे दिन श्याम नाम का गुणगान, भजन और कीर्तन से वातावरण भक्तिमय होगा. कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 3 बजे से होगा, जिसमें देश के प्रसिद्ध भजन गायक अपनी प्रस्तुति देंगे. कोलकाता के शुभम रूपम और लव अग्रवाल, तथा पुणे की फाल्गुनी काबरा अपनी भक्ति संध्या से श्रद्धालुओं को भक्ति रस से सराबोर करेंगे. आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि कार्तिक आया रे आया रे, छाई मस्त बहार... भगत सब नाचो रे गाओ रे... भजनों के साथ श्याम जयंती का उल्लास पूरे शहर में छा जाएगा. भक्तजन श्याम बाबा के जन्मदिन के इस पावन अवसर पर एक साथ मिलकर प्रभु के नाम का गुणगान करेंगे आयोजन समिति में संजीव अग्रवाल, सुधीर गोयल, राकेश जगनानी, आनंद अग्रवाल, सीए शिवसागर गोयल, मनोज गर्ग, राजकुमार समारिया, गौरव बंसल, निखिल अग्रवाल, विजय गुप्ता, राजेश मित्तल, विनोद गोयल, विनेश अग्रवाल और विनय जगनानी सक्रिय रूप से आयोजन में जुड़े हैं. समिति की ओर से समस्त श्याम भक्तों से अनुरोध किया गया है.  
Powered By Sangraha 9.0