दीपक तावरे ने किया सहकार ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का उद्घाटन

05 Nov 2025 14:47:47
bfbfd
 
स्वारगेट, 4 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

पुणे नागरी सहकारी बैंक्स एसोसिएशन ने पुणे जिले के सभी शहरी सहकारी बैंकों के लिए अंतर-सहकारी बैंक ‌‘सहकार ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट 2025' का आयोजन किया है. इस टूर्नामेंट का उद्घाटन राज्य सहकारिता आयुक्त दीपक तावरे ने किया. अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष (2025) के अवसर पर आयोजित इस टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह पंडित नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया गया था. इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष नीलेश ढमढेरे, मानद सचिव एड. सुभाष मोहिते और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. दीपक तावरे ने कहा, हम बैंकों के माध्यम से सहयोग को संरक्षित करते हैं. हालांकि, आज सभी शहरी सहकारी बैंक एक साथ आ रहे हैं और खेल के मैदान पर भी सहयोग देखने को मिल रहा है. नीलेश ढमढेरे ने कहा, इस वर्ष, 15 बैंकों की टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया है. हमें खुशी है कि क्रिकेट प्रतियोगिता को बैंकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. यह प्रतियोगिता 9 नवंबर तक प्रतिदिन आयोजित की जाएगी. सीमा घाडगे ने कार्यक्रम का संचालन किया. उपाध्यक्ष रमेश वाणी ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
Powered By Sangraha 9.0