भायंदर में श्रीमद्‌‍ भागवत कथा से सराबोर हुए हजारों श्रद्धालु

05 Nov 2025 14:21:35
 
bfb
मुंबई, 4 नवंबर (आ. प्र.)

श्री देवकीनन्दन ठाकुर महाराज के श्रीमुख से बालासाहेब ठाकरे मैदान, इन्द्रलोक फेज-3, मीरा भायंदर में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ भक्तिमय माहौल में हुआ्‌‍. कथा के शुरू होते ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ना शुरू हो चुका है. इसके साथ ही पूरा परिसर भक्ति और उत्साह से सराबोर हो चुका है. कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचार और श्रीकृष्ण भजन के साथ विधायक नरेंद्र मेहता के हाथों हुआ. ठाकुर जी महाराज ने अपने प्रवचन में प्रेम, भक्ति और धर्म की महत्ता पर प्रकाश डाला. 8 नवंबर तक चलनेवाली यह कथा प्रतिदिन दोपहर 3:30 बजे से प्रारंभ होती है. इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक विधायक नरेंद्र मेहता, सह संयोजक गजेंद्र भंडारी, मुख्य यजमान सुभाष सिंह सिसोदिया, सह यजमान श्रवण शर्मा, उत्सव यजमान प्रमोद, खंडेलवाल, प्रीति मनोज सिंह, बनवारी लाल शर्मा, ऋषि खंडेलवाल सहित बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित थे. कथा का सीधा प्रसारण आस्था चैनल पर प्रतिदिन दोपहर 3:30 बजे से देखा जा सकता है.
Powered By Sangraha 9.0