विधायक अमित गोरखे को जन्मदिन पर बधाइयों का तांता लगा

07 Nov 2025 14:20:52
 
vdvds
पिंपरी, 6 नवंबर (आ.प्र.)
 विधायक अमित गोरखे का जन्मदिन मंगलवार को बड़े उत्साह के साथ मनाया गया. विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, कलाकारों, साहित्यकारों और कर्मठ कार्यकर्ताओं की उपस्थिति और उत्साह उल्लेखनीय रहा. अवसर पर साहित्यिक प्रदर्शनी और विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. सभी दलों के नेताओं ने गोरखे को शुभकामनाएं दीं. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पुणे विभाग कार्यवाह मुकुंद कुलकर्णी ने विधायक गोरखे के कार्यों की सराहना करते हुए कहा, वे अपने जन्मदिन पर साहित्य का जागरण करनेवाले पहले विधायक हैं. जन्मदिन समारोह सेवा, करुणा और सामाजिक प्रतिबद्धता का उत्सव था. राजश्री शाहू क्रीड़ांगण, शाहूनगर, चिंचवड़ में विधायक अमित गोरखे का अभीष्ठचिंतन समारोह बड़े उत्साह के साथ आयोजित किया गया. कार्यक्रम में 10,000 से अधिक कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने भाग लिया और विधायक गोरखे को हार्दिक शुभकामनाएं दीं. पूरे मैदान में स्वतःस्फूर्त भागीदारी, जयकार और आनंद का माहौल था. जन्मदिन कार्यक्रम की शुरुआत सामाजिक जागरूकता से हुई. दिव्यांगों को साइकिलें वितरित कर समाज के वंचित वर्ग की सहायता हेतु एक पहल लागू की गई. इसके बाद, मुख्यमंत्री सहायता कोष हेतु 5 लाख रुपयों का चेक पार्टी शहराध्यक्ष शत्रुघ्न बापू काटे को सौंपा गया. सामाजिक कार्यों की इस यात्रा में, विधायक गोरखे ने पश्चिम महाराष्ट्र प्रांत को 51,000 रुपये और पूज्य श्री गुरुजी न्यास को 51,000 रुपये का चेक सौंपकर शिक्षा और संस्कृति क्षेत्र को सुदृढ़ किया. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के विद्यार्थियों को पुस्तकें वितरित की गईं और उनकी आगे की शिक्षा की जिरमेदारी स्वयं विधायक गोरखे ने ली. साथ ही, अपनी प्यारी बहनों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने हेतु पापड़ उद्योग से जुड़कर घर बैठे सैकड़ों महिलाओं को रोजगार प्रदान करने की एक अभिनव पहल की घोषणा इस अभीष्ठचिंतन समारोह में की गई. साथ ही, पिंपरी-चिंचवड़ शहर प्राधिकरण, निगड़ी और चिंचवड़ क्षेत्रों में स्थानीय कार्यकर्ताओं की पहल पर अन्नदान और स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया. इस भव्य अभीष्ठचिंतन समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पुणे विभाग कार्यवाह मुकुंद कुलकर्णी, हेमंत हरहरे, संदीप जाधव, संघ चालक (पिंपरी-चिंचवड़) विनोद बंसल, मावल लोकसभा सांसद श्रीरंग अप्पा बारणे, विधायक उमा खापरे, शंकर शेठ जगताप, वरिष्ठ व्यवसायी उमेश चांदगुड़े, पूर्व नगरसेविका अनुराधा गोरखे, मंगला कदम, प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष सदाशिव खाड़े, पूर्व नगरसेविका शीतल शिंदे, राजेश पिल्ले, संदीप वाघिरे, तुषार हिंगे, केशव घोले, बापू घोलेप, उत्तम केंडेले, संजोग वाघिरे, संतोष कलाटे, वैशाली खाडे, नामदेव ढाके, महेश कुलकर्णी, मधुकर बच्चे, गणेश लंगोटे, अतुल इनामदार, राजू दुर्गे, एनसीपी नेता भाऊसाहेब भोईर, नाना काटे, योगेश बहल, संघ के प्रकास मीठाभाकरे, शिव शिवसेना कार्यकर्ता नेता इरफान सैयद, शिवसेना जिला संपर्क प्रमुख सुलभा उबाले, राकांपा नेता अजीत गव्हाणे, राजू मिसाल, नगर पार्षद अमित गावड़े, शैलेश मोरे, प्रमोद कुटे, योगिता नागरगुजे, कैलास कुटे, प्रकाश बाबर, मीनल विशाल यादव, मोरेेशर शेडगे, कुणाल लांडगे, नवनाथ जगताप, सुनील कदम, आरपीआई शहर अध्यक्ष कुणाल वाव्हलकर और मनसे पिंपरी विधानसभा प्रमुख दत्ता देवतरसे उपस्थित थे.  
Powered By Sangraha 9.0