श्री महालक्ष्मी मंदिर में 51 हजार दीपों का दीपोत्सव

07 Nov 2025 14:59:17
 
bfbfd
 
सारसबाग, 6 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

सारसबाग के सामने स्थित श्री महालक्ष्मी मंदिर में हजारों आकर्षक रंग-बिरंगे दीप, विभिन्न रंगों के फूलों की सजावट और फूलों की रंगोली से सूर्य नमस्कार का चित्रण किया गया. त्रिपुरारी पूर्णिमा के अवसर पर मंदिर में आयोजित दीपोत्सव में 51 हजार दीप प्रज्वलित किए गए. यह समारोह श्री महालक्ष्मी मंदिर सारसबाग द्वारा आयोजित किया गया था. इस अवसर पर ट्रस्ट के मुख्य संस्थापक ट्रस्टी राजकुमार अग्रवाल, मुख्य ट्रस्टी अमिता अग्रवाल, ट्रस्टी एड. प्रताप परदेशी, भरत अग्रवाल, डॉ. तृप्ति अग्रवाल सहित ट्रस्टी, पदाधिकारी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे. वेिशकर्मा विद्यालय और वेिशकर्मा वेिशविद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने इस आयोजन में भाग लिया. अमिता अग्रवाल ने कहा कि सूर्य नमस्कार एक सर्वांगीण व्यायाम है. सूर्य नमस्कार हमारे स्वास्थ्य को अच्छा रखता है और स्मरण शक्ति का भी अद्भुत विकास करता है. इसलिए, इस वर्ष सूर्य नमस्कार की थीम पर पुष्प रंगोली की गई. साथ ही रंग-बिरंगे दीप जलाकर माता के चरणों में प्रार्थना भी की गई, कि पूरे मंदिर की तरह समाज में अज्ञानता और बुराइयों का अंधकार दूर हो.  
Powered By Sangraha 9.0