पिंपरी, 6 नवंबर (आ.प्र.) आगामी स्थानीय निकाय चुनावों की घोषणा चरणों में की जा रही है. नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों की घोषणा हाल ही में की गई है. अगले चरण में जिला परिषद और मनपा चुनावों की घोषणा की जाएगी. बीजेपी ने अपने बलबूते पर चुनाव कराने का नारा दिया है. इन चुनावों की रणनीति बनाने के लिए चुनाव प्रमुखों की जिरमेदारी की घोषणा कर दी गई है और पिंपरी-चिंचवड़ के लिए विधायक शंकर जगताप और मावल के लिए विधायक महेश लांडगे को नियुक्त किया गया है. पार्टी नेतृत्व ने आगामी पिंपरी-चिंचवड़ मनपा चुनावों की जिरमेदारी विधायक शंकर जगताप को सौंपी है. इसी तरह, भोसरी के विधायक महेश लांडगे को पुणे उत्तर (मावल) जिला चुनाव प्रमुख की जिरमेदारी दी गई है. जबकि विधायक राहुल कुल को पुणे दक्षिण (बारामती) चुनाव प्रमुख की जिरमेदारी सौंपी गई है. पिंपरी-चिंचवड़ को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) का गढ़ माना जाता था; हालांकि, पिछले चुनाव में बीजेपी ने एनसीपी के इस गढ़ पर कब्जा कर लिया था. इस बार मनपा चुनाव में 128 उम्मीदवार मैदान में होंगे.