कोथरूड, 7 नवंबर (आ.प्र.) कोथरूड स्थित एमआईटी वेिशशांति गुरुकुल स्कूल के छात्र पलाश पंकज सुगावकर का इसरो अध्ययन दौरे के लिए चयन हुआ है. नोबेल फाउंडेशन द्वारा आयोजित नोबेल विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा के परिणाम हाल ही में घोषित किए गए. यह परीक्षा तीन चरणों - ऑनलाइन, ऑफलाइन और साक्षात्कार - में आयोजित की गई थी. पलाश सुगांवकर इस परीक्षा में राज्य में दसवें स्थान पर आए हैं. हर साल विभिन्न समूहों से 125 छात्रों का इस अध्ययन दौरे के लिए चयन किया जाता है. इस वर्ष का अध्ययन दौरा जनवरी के पहले सप्ताह में संपन्न होगा. प्रधानाचार्य जितेंद्र खैरनार और शैक्षणिक प्रमुख शीतल वर्मा ने कहा कि पलाश का इसरो अध्ययन दौरे के लिए चयन मायर्स एमआईटी वेिशशांति गुरुकुल स्कूल और पुणे के लिए गर्व की बात है.