शिवाजीनगर, 8 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) जीएच रायसोनी इंटरनेशनल स्किल टेक यूनिवर्सिटी (पुणे) के छात्रों ने भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से आयोजित तीसरे अखिल भारतीय सांस्कृतिक नृत्य ओलंपियाड 2025 में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया. इस ओलंपियाड में देश भर के विभिन्न यूनिवर्सिटीयों और सांस्कृतिक संस्थानों ने भाग लिया. रायसोनी यूनिवर्सिटी की नृत्य टीम ने अपने नृत्य नवाचारों से दर्शकों और जजों को मंत्रमुग्ध कर दिया. रायसोनी यूनिवर्सिटी की नृत्य टीम को उनकी कलात्मकता, नृत्य निर्देशन और प्रदर्शन कलाओं में अभिव्यक्ति के लिए सर्वश्रेष्ठ नृत्य कला कीर्ति पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया. नीलेश आवारे और मनुश्री सहाय ने नृत्य निर्देशन किया. यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. आर. डी. खराडकर ने कहा कि यह पुरस्कार हमारे छात्रों द्वारा निरंतर प्रदर्शित प्रतिभा, समर्पण और उत्कृष्टता की भावना को दर्शाता है. युनिवर्सिटी कलात्मक और सांस्कृतिक विकास के साथ-साथ शैक्षणिक उत्कृष्टता के अवसर भी प्रदान कर रहा है. रायसोनी एजुकेशन के अध्यक्ष सुनील रायसोनी, कार्यकारी निदेशक श्रेयश रायसोनी, सह- कुलपति डॉ. वैभव हेंद्रे ने छात्रों को उनकी सफलता पर बधाई दी.