राज मुछाल लायंस क्लब इंटरनेशनल के डायरेक्टर चुने गए

09 Nov 2025 15:39:07
 
vdvd
शिवाजीनगर, 8 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

लायंस क्लब इंटरनेशनल के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर और पुणे के जाने-माने व्यवसायी राज मुछाल को अंतर्राष्ट्रीय निदेशक चुना गया है. उनका कार्यकाल दो वर्ष (2027 से 2029) का होगा. उन्होंने स्वास्थ्य, ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा सुविधाओं और पर्यावरण संरक्षण जैसी गतिविधियों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है. हाल ही में पुणे में लायंस इंटरनेशनल मल्टीपल 3234 का विशेष अधिवेशन आयोजित किया गया. मुंबई को छोड़कर, शेष महाराष्ट्र के सदस्य मल्टीपल में भाग लेते हैं. पुणे में आयोजित इस विशेष अधिवेशन के दौरान, अंतर्राष्ट्रीय निदेशक पद के लिए चुनाव हुआ. राज मुछाल ने सर्वाधिक मत प्राप्त करके जीत हासिल की. गौरतलब है कि राज मुछाल लायंस क्लब पुणे फोर्ट के सदस्य हैं. 2010 में, वे लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3234-डी-2 के सबसे कम उम्र के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर थे. पिछले 25 वर्षों से वे लायंस क्लब के माध्यम से समाज सेवा के कार्यों में भाग लेते रहे हैं. इस विशेष अधिवेशन के मुख्य अतिथि लायंस क्लब के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष ए.पी. सिंह थे, जबकि मल्टीपल काउंसिल के अध्यक्ष विजय सारडा ने अधिवेशन की अध्यक्षता की. गिरीश मालपाणी इस विशेष अधिवेशन के संयोजक थे. लगभग 16,000 सदस्यों वाले मल्टीपल के 400 क्लबों के 1,300 पदाधिकारी इस अधिवेशन में उपस्थित थे. अंतर्राष्ट्रीय निदेशक चुने जाने के बाद, राज मुछाल ने कहा कि वे लायंस क्लब के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने पर विशेष जोर देने के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए गतिविधियां चलाएंगे. इसके अलावा, अंगदान जागरूकता, ई-वेस्ट और पर्यावरण संरक्षण के लिए देवराई (घने जंगल) पर कार्यक्रम आयोजित करने की योजना वे बना रहे हैं. उन्होंने बताया कि चूंकि वे पूर्व में जिला गवर्नर के रूप में कार्य कर चुके हैं, इसलिए उस अनुभव का उपयोग वे अपने भविष्य के कार्यों में करेंगे.  
Powered By Sangraha 9.0