बिहार में ट्रक ने कई गाड़ियाें काे राैंदा: 5 की माैत

01 Dec 2025 22:04:30
 

Accident 
 
बिहार में बेकाबू ट्रक ने कई गाड़ियाें काे राैंदे जाने के बाद 5 लाेगाें की माैत हाे गई. जबकि कई लाेग गंभीर घायल अवस्था में हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया.यह हादसा माेतिहारी में एनएच-27 पर हुआ. अनियंत्रित ट्रक ने छह गाड़ियाें काे टक्कर मारने से हुआ हादसा.हादसा इतना भयानक था कि शव के चिथड़े सड़काें पर चिपके नजर आए. इस हादसे से स्थानीय लाेगाें में भारी गुस्सा है. लाेग सड़क जाम का विराेध-प्रदर्शन कर रहे थे.जिस ट्रक से यह हादसा हुआ, उसके आगे के पहिए के पास बाॅडी के नीचे कई बाइक फंसी नजर आई. स्थानीय लाेगाें ने बताया कि टक्कर मारते हुए बाइक फंसने के बाद ट्रक आगे जाकर रुकी. ट्रक के नीचे 4 बाइक फंसी नजर आ रही थी. लाेगाें का कहना है कि बाइक फंसने के कारण ट्रक थाेड़ा आगे जाकर रुका.
 
यह भीषण हादसा माेतिहारी के काेटवा थाना क्षेत्र के डिप्पू माेड़ के पास हुआ. यहां एनएच27 पर अनियंत्रित ट्रक ने कई लाेगाें काे कुचल दिया. इस हादसे में 5 राहगीराें की माैके पर माैत हाे गई. हादसे की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लाेग वहां जुट गए. फिर आक्राेशित लाेगाें ने एनएच काे जाम कर दिया है. बताया जा रहा है कि राेड पार कर रहे 9 लाेगाें काे अनियंत्रित ट्रक ने कुचला. जिसमें 5 की माैके पर माैत हाे गई.4 लाेग गंभीर रूप से हाे गए. घायलाें का चल रहा इलाज है. बताया गया कि बेकाबू ट्रक ने 6 गाड़ियाें काे टक्कर मारी है.फिलहाल माैके पर बड़ी संख्या में पुलिस के जवान पहुंच चुके हैं. ट्रक ड्राइवर और हादसे के कारणाें के बारे में जानकारी जुटाई जा रही ह
Powered By Sangraha 9.0