चक्रवाती तूफान से भारी नुकसान: 3 मृत, 250 घर गिरे

01 Dec 2025 22:09:39
 

cy 
 
तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान से भारी नुकसान हुआ इसके अलावा 3 लाेगाें की माैत हाेग गई. इस तूफान से करीब 250 कच्चे-प्नके घर गिर जाने से लाेगाें काे परेशानियाें का सामना करना पड़ा.मूसलाधार बारिश एवं तूफानी हवाओं से 58000 हे्नटेयर की फसलें तबाह हाे गईं.सैकड़ाें घराें में पानी घुस जाने से लाेग प्रभावित हुए. एनडीआरएफ की टीमें और पुलिस प्रशासन राहत कार्य में जुटे.
चक्रवात ‘दितवाह’ के कहर से बचने के लिए लाेगाें काे घराें से बाहर न निकलने की अपील की गई. तूफान से श्रीलंका में 200 से ज्यादा लाेगाें की माैतें, दर्जनाें लापता की सूचना आई है.विस्तार से प्राप्त खबराें के अनुसार साइ्नलाेन दितवाह के चलते बारिश से जुड़ी घटनाओं में तमिलनाडु में तीन लाेगाें की माैत हाे गई. तूतीकाेरिन और तंजावुर में दीवार गिरने से दाे लाेगाें की माैत हाे गई,जबकि मयिलादुथुराई में करंट लगने से एक 20 साल के लड़के की जान चली गई.राज्य सरकार में मंत्री के. रामचंद्रन ने बताया कि तटीय इलाकाें में 234 झाेपड़ियाें/कच्चे घराें काे नुकसान पहुंचा है.
Powered By Sangraha 9.0