अचानक पहुंची पहली पत्नी: मंच से उतरकर दूल्हा फरार

01 Dec 2025 21:59:25
 

Dulha 
 
अलवर जिले के अरावली विहार थाना क्षेत्र में गत शुक्रवार काे एक हैरान करने वाला मामला सामने आया.विजय नगर थाने में तैनात काॅन्स्टेबल जयकिशन जाटव अपनी पहली पत्नी और दाे बच्चाें के रहते हुए चाेरी-छिपे दूसरी शादी करने पहुंचा, लेकिन यह शादी उसके लिए मुसीबत बन गई. पहली पत्नी काे जैसे ही इसकी भनक लगी, वह बच्चाें और परिजनाें के साथ सीधे हाेटल पहुंच गई और पुलिस काे बुला लिया.घटना समाेला क्षेत्र के एक हाेटल की है. जब पहली पत्नी अचानक वहां पहुंची ताे शादी की तैयारियाें में माैजूद लाेग चाैंक गए. जयकिशन ने पत्नी और पुलिस काे देखा ताे घबराहट में हाेटल से फरार हाे गया. वहीं पता चला कि दूल्हा बाथरूम में जाकर छिप गया. पत्नी ने आराेप लगाया कि जयकिशन ने उसे पिछले 8 साल से छाेड़ रखा है, न खर्चा देता है, न बच्चाें का ध्यान रखता है. अदालत ने भी उसे पत्नी और बच्चाें की जिम्मेदारी पूरी करने के आदेश दिए हैं, लेकिन वह मानने काे तैयार नहीं. पीड़िता पत्नी का कहना है कि जयकिशन लंबे समय से उससे अलग रह रहा है. उसका कहना है कि 8 साल से मेरे और बच्चाें का ख्याल नहीं रखा, काेर्ट के आदेश भी नहीं मानता.
 
अब बिना तलाक दूसरी शादी करने आया था.पीड़िता ने बताया कि उसे पता चला कि जयकिशन रैणी थाना क्षेत्र की एक युवती से शादी कर रहा है, जिसके बाद वह तुरंत परिवार के साथ माैके पर पहुंच गई. सूचना मिलते ही अरावली विहार थाना पुलिस हाेटल पहुंची. शादी की रस्में शुरू हाेने से पहले ही पुलिस ने हस्तक्षेप किया और पूरी प्रक्रिया राेक दी. बाथरूम में छिपे काॅन्स्टेबल काे पुलिस ने बाहर निकाला और वहीं हाेटल के अंदर उससे पूछताछ की. पुलिस अधिकारी के अनुसार, काॅन्स्टेबल पहले से शादीशुदा है और बिना तलाक दूसरी शादी करना कानूनन अपराध है. मामले की जांच की जा रही है और कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी.
विभागीय कार्रवाई भी संभव है, क्याेंकि एक पुलिसकर्मी हाेने के नाते उसका आचरण नियमाें के खिलाफ माना जा रहा है. घटना के बाद हाेटल में अफरा-तफरी का माहाैल बन गया और शादी की सारी तैयारियां धरी की धरी रह गईं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और पीड़िता पत्नी के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई तय करेगी.
Powered By Sangraha 9.0