आखिरकार गंजे क्यों हाे जाते हैं लाेग?

01 Dec 2025 22:16:46
 

Health 
 
पुरुषाें में जाे हम आमताैर पर से गंजापन देखते हैं उसे पैटर्न बाॅल्डनेस कहते हैं, इसमें कनपटियाें से पहले बाल गायब हाेने शुरू हाेते हैं या सिर के ऊपर, बीच में से बाल कम हाेने शुरू हाे जाते हैं.गंजापन किसी दूसरे पैटर्न में भी आ सकती है. लेकिन इस गंजेपन के बारे में कुछ नहीं किया जा सकता. क्योंकि यह विरासत में मिलता है, यह विरासत में केवल पुरुषाें काे ही मिलता है. विरासत वाली पैटर्न बाॅल्डनेस लिंग से प्रभावित हाेती है. यह महिलाओं की तुलना में पुरुषाें में अधिक दिखाई देती है. अक्सर हाेता यह है कि महिला जीन काे कैरी करती है और उसे अपने बच्चाें तक पहुंचा देती है. लेकिन एक बार जब पैटर्न बाॅल्डनेस आ जाए ताे पुरुष यही काम कर सकता है.लेकिन कि उस गंजेपन के साथ रहना सीखे लें.यह गंजापन बहुत कम आयु यानी 25 साल की उम्र में या उससे पहले पुरुष गंजा हाेना शुरू हाे जाता है.
Powered By Sangraha 9.0