नवनियुक्त मुख्य सचिव राजेश अग्रवाल ने रविवार काे निवर्तमान मुख्य सचिव राजेश कुमार से कार्यभार ग्रहण किया. राजेश अग्रवाल भारतीय प्रशासनिक सेवा के महाराष्ट्र कैडर के 1989 बैच के अधिकारी हैं. उनका पैतृक शहर जालंधर, पंजाब है. उन्हाेंने कंप्यूटर सिस्टम में बी.टेक किया है. अपनी सेवा के दाैरान, उन्हाेंने रत्नागिरी में सहायक जिला कलेक्टर, जलगांव जिला परिषद में मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अकाेला में जिला कलेक्टर, महाराष्ट्र सदन नई दिल्ली में उप विशेष आयुक्त, केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री के निजी सचिव, भारत के चुनाव आयुक्त के कार्यालय में निदेशक, मुंबई मंत्रालय में सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव के रूप में कार्य किया.
उन्हाेंने भारत के आंतरिक विनिमय, नई दिल्ली में राष्ट्रीय अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद का अतिरिक्त प्रभार , कृषि, मत्स्य पालन विभाग में सचिव,सामाजिक न्याय और विशेष सहायता विभाग में सचिव (अतिरिक्त प्रभार), वित्त विभाग में सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग में प्रधान सचिव (सूचना प्राैद्याेगिकी), वित्त विभाग में वित्त, लेखा और काेषागार विभाग में सचिव का पद संभाला है.उन्हाेंने वित्त विभाग में सचिव (लेखा और काेषागार) (व्यय - अतिरिक्त प्रभार), केंद्र सरकार के वित्तीय सेवा विभाग में संयुक्त सचिव, केंद्र सरकार के आदिवासी विकास विभाग में संयुक्त सचिव, केंद्र सरकार के काैशल विकास विभाग के महानिदेशक (प्रशिक्षण), पेट्राेलियम और प्राकृतिक गैस विभाग में अतिरिक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार, केंद्र सरकार के काैशल विकास विभाग में सचिव, केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय विभाग में सचिव, मंत्रालय, मुंबई में सामान्य प्रशासन विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव जैसे विभिन्न पदाें पर भी कार्य किया है.