काेहली का 52वां शतक, भारत ने बनाये 349 रन

01 Dec 2025 22:12:52
 

vv 
 
विराट काेहली (135) की शतकीय, राेहित शर्मा और केएल राहुल की अर्धशतकीय पारियाें के दम पर भारत ने रविवार काे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले एकदिवसीय मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 349 रनाें का विशाल स्काेर खड़ा किया.
विराट ने 120 गेंदाें पर 11 चाैके और 7 छक्के उड़ाते हुए 135 रन की जबर्दस्त पारी खेली जाे उनका 52वां एकदिवसीय शतक था. उन्हाेंने राेहित शर्मा के साथ दूसरे विकेट के लिए 136 रनाें की साझेदारी की. राेहित ने 51 गेंदाें पर 57 रन में 5 चाैके और 3 छक्के उड़ाये. इन तीन छक्काें के साथ ही राेहित पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी काे पीछे छाेड़कर वनडे में नये सिक्सर किंग बन गये.
कार्यवाहक कप्तान राहुल ने 56 गेंदाें में 2 चाैके और 3 छक्के लगाते हुए 60 रनाें की पारी खेली.
 
दक्षिण अफ्रीका ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम काे चाैथे ओवर में यशस्वी जायसवाल (18) के रूप में पहलझटका लगा. इसके बाद बल्लेबाजी करने आये विराट काेहली ने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजाे के खिलाफ आक्रामक रूख अख्तियार किया. इस दाैरान 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर काेहली ने छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया.काॅर्बिन बाॅश की अगली गेंद पर उन्हाेंने एक और छक्का जड़ दिया. इसके बाद राेहित शर्मा ने 19वें ओवर की पांचवी गेंद पर एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया. राेहित अर्द्धशतक पूरा करने के बाद 22वें ओवर में टीम के 161के स्काेर पर आउट हुए.भारत का तीसरा विकेट ऋतुराज गायकवाड़ (8) के रूप में गिरा. वाॅशिंगटन सुंदर 13 रन बनाकर आउट हुए.इन दाेनाें बल्लेबाजाें काे ऑटनील बार्टमैन ने आउट किया.
 
38वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चाैका लगाकर अपना 52वां शतक पूरा करने के बाद विराट और अधिक आक्रामक हाे गये. काेहली ने 102 गेंदाें में 7 चाैकाें और 5 छक्काें की मदद से अपना शतक पूरा किया. प्रीनेलान सुब्रायेन के पारी 39वें ओवर में विराट ने 2 छक्के और 2 चाैके और लगाते हुए 21 रन ठाेक डाले. 43वें ओवर में नांद्रे बर्गर की गेंद पर रायन रिकलटन ने विराट काेहली का कैच पकड़ा.विराट काेहली ने 120 गेंदाें में 11 चाैकाें और 7 छक्काें की मदद से 135 रनाें की पारी खेली. भारत छठा विकेट 49वें ओवर में कप्तान केएल राहुल के रूप में गिरा. केएल राहुल ने 56 गेंदाें में 2 चाैके और 3 छक्के लगाते हुए 60 रनाें की पारी खेली. आखिरी ओवर में रवींद्र जडेजा 20 गेंदाें में 32 रन बनाकर आउट हुये. जडेजा ने 2 चाैके और 1 छक्का लगाया.
Powered By Sangraha 9.0