ला सगारदा फमिलिया, बार्सिलाेना

10 Dec 2025 22:59:43
 
 

barcelona 
यह प्रसिद्ध संरचना 1882 से अधूरी है. यह राेमन कैथाेलिक चर्च दुनिया की बेहतरीन अधूरी वास्तुकला में आता है. इस संरचना का कार्य 1926 तक फिर से प्रगति पर चला लेकिन, फिर 1936 में स्पेनिश गृहयुद्ध के कारण इसका निर्माण राेक दिया गया था. इस अधूरी वास्तुकला काे देखने के लिए लाखाें पर्यटक इस विश्व धराेहर स्थल पर जाते हैं.
 
Powered By Sangraha 9.0