पूर्व चीफ जस्टिस बीआर गवई पर जूता फेंकने वाले वकील काे चप्पल से पीटा

10 Dec 2025 23:12:51
 

CJI 
 
सुप्रीम काेर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस बीआर गवई पर जूता फेंकने वाले बरेली के वकील राकेश किशाेर पर मंगलवार काे हमला हुआ है. उनकी एक वकील ने चप्पल से पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियाे सामने आया है, जिसमें 71 साल के राकेश किशाेर खुद काे बचाते दिख रहे हैं. वे मसनातन धर्म की जयफ का नारा भी लगा रहे थे.राकेश किशाेर पर ये हमला दिल्ली के कड़कड़डूमा काेर्ट में हुआ्. हालांकि ये हमला किसने और क्याें किया, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है. साेशल मीडिया पर 21 सेकेंड का वीडियाे आया है. जिसमें राकेश किशाेर हमला करने वाले व्यक्ति से बचते और सवाल करते दिख रहे हैं. उन्हाेंने पूछा- तू काैन है, मुझे क्याें मार रहा है.
 
इसके बाद राकेश किशाेर नारा लगाते दिख रहे हैं, सनातन धर्म की जय हाे. आसपास के वकीलाें ने राकेश किशाेर काे बचाया और हमलावर काे दूर किया. इस पूरे मामले काे लेकर राकेश किशाेर ने अभी तक पुलिस में किसी तरह की शिकायत नहीं दी. पूर्व सीजेआई पर हमले के बाद वकील राकेश किशाेर ने हमले की आशंका जताई थी. उन्हाेंने दावा किया था कि मेरी जान काे खतरा है, लेकिन ईश्वर मेरे साथ हैं, इसलिए मुझे कुछ नहीं हाेगा. उन्हाेंने यह भी कहा था कि पुलिस मेरे घर पर तैनात थी. उन्हाेंने प्रदर्शन कर रहे लाेगाें काे हटाया, मुझे यह देखकर अच्छा लगा कि पुलिस मेरी सुरक्षा कर रही है. अभी भी मेरी जान काे खतरा बना हुआ है. मैं सुरक्षा के बारे में ज्यादा नहीं बाेल सकता हू
 
Powered By Sangraha 9.0