सत्य के सहारे माेदी काे सत्ता से हटाएंगे: राहुल गांधी

15 Dec 2025 22:27:22
 

RG 
 
हम सत्य के सहारे माेदी-शाह काे सत्ता से हटाएंगेंं. यह प्रतिपादन रविवार काे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने किया. वे दिल्ली के रामलीला मैदान में वाेट चाेरी और एसआईआर विराेधी रैली में सत्तापक्ष पर जमकर बरसते हुए कहा. उन्हाेंने कहा-माेदी ने चुनाव आयु्नत के लिए कानून बदला है. भाजपा वाेट चाेरी कर चुनाव जीत रही हैं. यहां तक कि यूपी के नेता हरियाणा में वाेट देते हैं. चुनाव आयाेग असत्य के साथ हैं. माेदी का आत्मविश्वास खत्म हाे गया.राहुल ने कहा-वाेट चाेरी उजागर हाेने से अमित शाह के हाथ कांपते हैं.उन्हाेंने कहासत्य और सत्ता के बीच लड़ाई चल रही है. सत्य जीतेगा और ेश सच्चाई जानेगा. नेता प्रतिपक्ष ने आरएसएस प्रमुख माेहन भागवत पर भी निशाना साधा.
 
उनके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तथा प्रियंका गांधी ने भी माेदी-भाजपा और चुनाव आयाेग पर जमकर हमला बाेला. विस्तार से प्राप्त खबराें के अनुसार मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- इन लाेगाें ने (केंद्र सरकार) ने हमारा वंदेमातरम् भी चाेरी किया है.ये लाेग नेहरू-पटेल के बीच दरार पैदा करते हैं.गांधी-नेहरू अंबेडकर पर हमला बाेलते हैं. इन गद्दाराें काे आपकाे हटाना हाेगा. वहीं पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा- आज न्यायालय पर दबाव है. सारी मीडिया अंबानी-अडानी की है. कांग्रेस के नेताओं काे तरह-तरह के आराेप लगाकर जेल में बंद किया गया. जाे उनकी पार्टी में शामिल हाे गए, उसे उनकी वाॅशिंग मशीन ने साफ कर दिया. चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, सुखबीर सिंह, विवेक जाेशी बीजेपी के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.
 
पीएम ने इनके लिए कानून बदला है. हम इस कानून काे बदलेंगे और इन लाेगाें के खिलाफ एक्शन लेंगे. इन लाेगाें काे नहीं भूलना चाहिए कि ये हिंदुस्तान के इलेक्शन कमिश्नर हैं, बीजेपी के नहीं. माेहन भागवत ने कहा विश्व सत्य काे नहीं शक्ति काे देखता है. ये आरएसएस की विचारधारा है. माेहन भागवत कहते हैं कि सत्य का मतलब नहीं है, केवल सत्ता जरूरी है. देश में सत्य और असत्य की लड़ाई चल रही है. गांधी कहते थे कि सत्य सबसे जरूरी है.हमारे धर्म में सत्य काे सबसे जरूरी माना जाता है. कांग्रेस के डीएनए में सत्य है, उनके डीएनए में असत्य और वाेट चाेरी है. वाेट चाेरी अंबेडकर के संविधान पर हमला है.ये लाेग वाेट चाेरी करके सरकार चलाते हैं.
Powered By Sangraha 9.0