दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार काे नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी, साेनिया गांधी और 5 अन्य के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की चार्जशीट पर संज्ञान लेने से इनकार कर दिया. ईडी ने कहा है कि वह इस आदेश के खिलाफ अपील दायर करेगी. राउज एवेन्यू काेर्ट के स्पेशल जज विशाल गाेगने ने कहा- दाखिल चार्जशीट एक व्यक्ति की निजी शिकायत से जुड़ी है, न कि प्रिवेंशन ऑफ मनी लाॅन्ड्रिंग एक्ट के तहत अनुसूचित अपराध से जुड़े एफआईआर पर. ऐसे में इस पर संज्ञान लेना संभव नहीं है.नेशनल हेराल्ड मामला बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी की एक शिकायत से जुड़ा है. स्वामी ने साेनिया, राहुल और अन्य कांग्रेस नेताओं पर एसाेसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड कंपनी की 2,000 कराेड़ की संपत्ति हड़पने का आराेप लगाया है.