चि. प्रथम - चि. साै. कां. शारदा
लाेनावला, 16 दिसंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) मंडई-पुणे स्थित प्रसिद्ध फर्म प्रकाश मेटल मार्ट के संचालक प्रतिष्ठित व्यापारी श्री संजय बाबूलाल साेनैया व श्रीमती प्रीति के सुपुत्र चि. प्रथम का शुभविवाह कराड़ निवासी प्रतिष्ठित श्री शिवलिंग ईश्वरा राजमाने व श्रीमती अलका की सुपुत्री चि. साै. कां. शारदा के साथ साेमवार 15 दिसंबर की शाम काे लाेनावलाकार्ला के समीप स्थित ‘ओविस रिसाॅर्ट’ में आयाेजित शानदार समाराेह में धूमधाम से संपन्न हुआ.नवदम्पति काे शुभाशीर्वाद देने पुणे तथा कराड़ शहराें के उद्याेग, व्यापार तथा सामाजिक क्षेत्र के सैकड़ाें गणमान्य व्य्नित उपस्थित थे.