मशहूर गायिका सुनिधि चौहान को‌‘सूर्यदत्त नेशनल अवॉर्ड' प्रदान

17 Dec 2025 14:37:14

bfdbf


बावधन, 16 दिसंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

दुनिया भर में मशहूर पोर्शगायिका सुनिधि चौहान को हाल ही में सूर्यदत्त एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा सूर्यदत्त नेशनल अवॉर्ड-2025 से सम्मानित किया गया. सूर्य दत्त के संस्थापक-अध्यक्ष प्रो. डॉ. संजय बी. चोरडिया ने उन्हें सम्मानित किया, जब वह एक कार्यक्रम के लिए पुणे में थीं. इस मौके पर सूर्यदत्त एजुकेशन फाउंडेशन की उपाध्यक्षा सुषमा चोरडिया, सहयोगी उपाध्यक्षा स्नेहल नवलखा और अन्य लोग मौजूद थे. पुरस्कार का स्वीकार करने के बाद, सुनिधि चौहान ने अपनी खुशी जाहिर कर फाउंडेशन को धन्यवाद दिया. प्रो. डॉ. संजय बी. चोरडिया ने कहा, पिछले दो दशकों से, सूर्यदत्त एजुकेशन फाउंडेशन ने अलग-अलग क्षेत्रों में वैेिशक स्तर पर काम करने वाले कई जाने-माने लोगों को ‌‘सूर्यदत्त नेशनल अवॉर्ड' देकर सम्मानित किया है. सुनिधि चौहान को संगीत और गायन के क्षेत्र में उनके अहम योगदान के लिए सम्मानित किया गया. उन्हें सूर्यदत्त ने इंस्टीट्यूट में आने और छात्रों से बातचीत करने के लिए आमंत्रित किया था. सूर्यदत्त हमेशा मशहूर लोगों को इंस्टीट्यूट में आमंत्रित करते हैं, ताकि छात्र प्रेरणा ले सकें और अपने आदर्शों को सुन सकें.  
 
Powered By Sangraha 9.0