डायग्नोस्टिक सेंटर की स्थापना के लिए विभिन्न प्रार्थना सभा संपन्न

18 Dec 2025 14:38:41
 

vdvdsvd


 पुणे, 17 दिसंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क )

 श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहादत दिवस एवं चार साहिबजादों की शहादत की स्मृति में, सोमवार (15 दिसंबर) को, समान मानवीय दृष्टि से प्रेरित ब्राह्मण मंगल कार्यालय, सदाशिव पेठ और गुरुनानक मेडिकल फाउंडेशन, कैंप ने एक डायग्नोस्टिक सेंटर की स्थापना के कार्य के शुभारंभ हेतु गणपति बाप्पा एवं श्रीगुरु ग्रंथ साहिब जी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए प्रार्थनाएं अर्पित कीं. इस पावन अवसर पर, दोनों संस्थाओं के ट्रस्टियों ने प्रस्तावित केंद्र के परिसर में अपने-अपने धर्मों के अनुसार प्रार्थनाएं कीं तथा मिलकर दंत चिकित्सा केंद्र, डायलिसिस केंद्र, जीपी ओपीडी, थैलेसीमिया केंद्र एवं अन्य आवश्यक चिकित्सा सुविधाओं की स्थापना की दिशा में सामूहिक रूप से कार्य करने का संकल्प लिया, ताकि शहर के जरूरतमंद रोगियों की सेवा की जा सके. इस पहल का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों के लोगों को सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है. इस अवसर पर रमेश भागवत, चरणजीत सिंह साहनी एवं दोनों ट्रस्टों के ट्रस्टियों ने प्रार्थनाएं संपन्न की.
 
Powered By Sangraha 9.0