श्रीलंका में चक्रवात दित्वाह ने भारी तबाही मचाई है, जिसके चलते वहां के लाेगाें का जीना मुश्किल हाे गया है.डिजास्टर मैनेजमेंट सेंटर (डीएमसी) के अनुसार, अब तक कम से कम 334 लाेगाें की माैत हाे चुकी है और 370 लाेग लापता हैं. सबसे ज्यादा प्रभावित जिला कैंडी है, जहां 88 माैतें और 150 लाेग लापता हैं.इसके अलावा बादुला में 71, नुवारा एलिया में 68 और मटाले में 23 माैतें दर्ज की गई हैं.डीएमसी के मुताबिक, इस आपदा ने देश भर में 3,09,607 परिवाराें के 11,18,929 लाेगाें काे प्रभावित किया है.
इतना ही नहीं चक्रवात दित्वाह के कारण नदियाें का जलस्तर ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गया, जिसके चलते पूरे शहर जलमग्न हाे गए, बड़े पुल बह गए और कई महत्वपूर्ण इमारतें और सड़कें टूट गईं. इस आपदा के बीच स्टारलिंक ने प्रभावित इलाकाें में मुफ्त इंटरनेट कनेक्टिविटी देने की घाेषणा की है.कंपनी ने कहा कि यह सेवा दिसंबर 2025 तक सभी नए और माैजूदा ग्राहकाें के लिए मुफ्त रहेगी.इतना ही नहीं इस त्रासदी काे देखते हुए भारत ने ‘ऑपरेशन सागर बंधु’ शुरू किया और श्रीलंका की मदद के लिए एचएडीआर (ह्यूमैनिटेरियन, राहत और बचाव) ऑपरेशन में तेजी दिखाई.