बुधवार पेठ, 1 दिसंबर (आ.प्र.) श्रीमंत दगडूसेठ हलवाई गणपति मंदिर पूरे साल में सबसे अयादा भक्तों के आगमन और दर्शन वाला गणपति मंदिर बन गया है. हाल ही में, विनर्स बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने श्रीमंत दगडूसेठ हलवाई गणपति मंदिर का नाम इस सूची में दर्ज किया. विनर्स बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की चेयरमैन, मिस इंडिया डॉ. ईशा अग्रवाल और 184 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले पहले भारतीय, डॉ. दीपक हरके ने यह प्रमाणपत्र श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई सार्वजनिक गणपति ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील रासने और कोषाध्यक्ष महेश सूर्यवंशी को प्रदान किया. श्रीमंत दगडूसेठ हलवाई गणपति पूरी दुनिया में भक्तों के प्रिय देवता हैं. हर साल, दुनिया भर से बहुत सारे भक्त इन गणेशजी के दर्शनों के लिए आते हैं, जिसका यह वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.