माेटापे से सिर्फ ब्लडप्रेशर-डायबिटीज ही नहीं कैंसर भी हाे सकता है !

02 Dec 2025 21:04:04
 
 

Health 
माेटापा दुनिया में एक बड़ी समस्या के रूप में उभर रहा है. ब्रिटेन में की गई एक रिसर्च के मुताबिक रिप्राेडक्टिव कैंसर हाेने के पीछे जितना सिगरेट और स्माेकिंग वजह है, उतना ही माेटापा भी.बढ़ते माेटापे के कारण दस तरह के कैंसर हाे सकते हैं. आने वाले बीस वर्षाे में माेटापे के कारण कैंसर के तकरीबन छह लाख 70 हजार लाेग कैंसर का शिकार हाे सकते हैं जिसका सीधा असर 2.5 ीसदी स्वास्थ्य सेवा पर पड़ेगा. गाैर करने वाली बात यह है कि ब्रिटेन में हर साल करीब 18 हजार मामले ऐसे हाेते हैं जिनमें कैंसर की मुख्य वजह स्माेकिंग है लेकिन 87 ीसदी लाेग नहीं जानते है कि ओवेरियन और यूटरस कैंसर का माेटापे से काेई संबंध है.
 
दाे तिहाई से अधिक यानि 69 ीसदी लाेग इस बात से अनजान है कि माेटापे से ब्रेस्ट कैंसर भी हाेता है.आधे से ज्यादा यानि 53 ीसदी लाेग नहीं जानते कि माेटापे की वजह से पेन्क्रियाज कैंसर भी हाे सकता है. कैंसर और शरीर में जमी अतिरिक्त चर्बी से सेक्स हार्माेन और एस्ट्राेजन हार्माेन का स्तर बढ़ जाता है. इसकी वजह से यूटरस और ब्रेस्ट में सेल्स तेज काम करने लगती हैं. परिणामस्वरूप 15 से 20 ीसदी महिलाओं काे बढ़ते माेटापे के साथ यूटरस कैंसर हाेने का उतना ही डर हाेता है जितना डर धूम्रपान की वजह से ेफड़ाें का कैसंर हाेता ह.
Powered By Sangraha 9.0