मध्य प्रदेश में किसानाें ने हाईवे जाम किया

02 Dec 2025 20:52:13
 

MP 
 
मध्य प्रदेश में दाम बढ़ाने की मांग काे लेकर किसानाें ने साेमवार काे हाईवे जाम कर दिया. कई जिलाें के 5 हजार से ज्यादा किसानाें ने हाईवे पर चक्का जाम किया.राेड के बीचाेबीच पेड़ रखकर प्रदर्शन और नारेबाजी की जिससे ट्रैफिक जाम हाे गया था. किसानाें ने कहा - सरकार ने अगर हमारी बात नहीं मानी ताे आंदाेलन और उग्र हाेगा. धार सहित प्रदेश के अन्य 4 जिलाें के किसान संगठन के पदाधिकारियाें और सरकार के बीच हुई बातचीत किसी नतीजे पर नहीं पहुंची. इसलिए अब किसान संगठनाें ने आंदाेलन तेज करने का फैसला कर लिया है. धार, बड़वानी, खरगाेन और खंडवा जिलाें के किसान नेताओं ने शनिवार काे अपनी मांगाें काे लेकर भाेपाल में कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंसाना से मुलाकातकी. कृषि मंत्री से ठाेस आश्वासन न मिलने पर किसान निराश लाैटे.
 
राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने तय किया है कि 1 दिसंबर काे आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे स्थित खलघाट में बड़ा किसान महाकुंभ आयाेजित कर अपनी आवाज बुलंद करेंगे. इसी काे लेकर प्रशासन सख्त नजर आ रहा हैं.वहीं किसानाें के आंदाेलन काे देखते हुए धामनाेद पुलिस द्वारा कानून-व्यवस्था प्रभावित हाेने की आशंका जताए जाने के बाद अनुविभागीय दंडाधिकारी द्वारा 1 दिसंबर 2025 काे खलघाट टाेल प्लाजा (छक-52) कदाेनाें ओर 500 मीटर के दायरे में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा-163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गये हैं.यह फैसला राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ द्वारा 1 दिसंबर काे प्रस्तावित व्यापक किसान आंदाेलन काे ध्यान में रखते हुए लिया गया. आंदाेलन के दाैरान निमाड़ और मालवा क्षेत्र के अनेक किसान संगठन बड़ी संख्या में शामिल हाेंगे. किसानाें की प्रमुख मांगाें में कृषि ऋणमुक्ति, एमएसपी की कानूनी गारंटी, सीसीआई और मक्का खरीदी से जुड़े मुद्दे शामिल हैं.
Powered By Sangraha 9.0