शेख हसीना काे कई मामलाें में 26 साल की सजा

02 Dec 2025 20:55:05
 

shekh 
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना काे भ्रष्टाचार के मामलाें में एक और बड़ा झटका लगा है.अब उनकी कुल सजा 26 साल हाे गई है. ढाका की एक विशेष अदालत ने साेमवार काे उन्हें पुरबाचल प्लाॅट घाेटाले के ताज़ा केस में 5 साल कैद की सजा सुनाई.इसी मामले में उनकी छाेटी बहन शेख रेहाना काे 7 साल और ब्रिटेन की सांसद व उनकी भांजी ट्यूलिप सिद्दीक काे 2 साल जेल की सजा हुई है. आराेप है कि हसीना परिवार ने सरकारी नियमाें काे ताक पर रखकर ढाका के पुरबाचल इलाके में प्लाॅट गलत तरीके से अपने नाम कराए थे.अदालत के जज रबीउल आलम ने साफ कहा कि शेख हसीना और उनके परिवार ने जानबूझ कर नियमाें काे ताक पर रख कर सरकारी जमीन हड़प ली. इसके अलावा हसीना के बेटे सजीब वाजेद जाॅय और बेटी साइमा वाजेद काे भी 5-5 साल की सजा और 1 लाख टका जुर्माना की सजा सुनाई. काेर्ट में हसीना परिवार की तरफ से काेई वकील नहीं था, क्याेंकि सभी आराेपी फरार हैं. ध्यान रहे कि शेख हसीना काे एक मामले में माैत की सजा सुनाई जा चुकी है.
Powered By Sangraha 9.0